तीन पिस्टल 6 लोडेड मैगजीन 38 जिंदा कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर-शार्प शूटर गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 मई 2022, 4:15 PM (IST)

झालावाड़ । भवानी मंडी के पूर्व नगर पालिका सभापति रामलाल गुर्जर की हत्या और उनके साथी महेश कुमावत के अपहरण तथा फिरौती की राशि वसूल करने की साजिश को नाकाम कर पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर नीरज उर्फ मोन्टू जायसवाल पुत्र कमलेश निवासी जवाहर कॉलोनी भवानी मंडी तथा शार्प शूटर रोहित कोली पुत्र राजेंद्र निवासी थाना छप्पार जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन पिस्टल, 6 लोडेड मैगजीन 38 जिंदा कारतूस एवं एक बाइक जब्त की है। इसके साथ ही अपहरण और फिरौती के मामले में दो बाल अपचारीयों को निरुद्ध किया गया है।
झालावाड़ एसपी मोनिका सिंह ने बताया कि भवानी मंडी थाने के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर नीरज उर्फ मोन्टू जायसवाल द्वारा भूत पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामलाल गुर्जर की हत्या की साजिश करने एवं उसके साथियों द्वारा पल-पल की जानकारी और लोकेशन पहुंचाने एवं हत्या के लिए यूपी से शार्प शूटर बुलाए जाने के बारे में पुख्ता जानकारी मिली थी। इस पर इनकी गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार शर्मा व सीओ श्रीमती नीरज शर्मा के सुपरविजन में जिला विशेष टीम को टास्क दिया गया।

एसपी सेन ने बताया मोन्टू थाना भवानी मंडी का हार्डकोर अपराधी है। जिसके विरुद्ध झालावाड़ व कोटा जिले में मारपीट, हत्या का प्रयास, अपहरण एवं अवैध हथियारों के कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूर्व में भी मोन्टू, रामलाल गुर्जर पर फायरिंग कर हत्या का प्रयास कर चुका है। साथ ही रामलाल गुर्जर के साथी महेश कुमावत को गन पॉइंट पर अगवा कर 100000 की रकम के लिए धमकाया था।
मंगलवार रात मोन्टू व शार्प शूटर रोहित के थाना सदर क्षेत्र में होने के इनपुट मिलने पर विशेष टीम द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन में उमेदपुरा अंडर पास परिक्रमा मार्ग के पास से दोनों अभियुक्तों को पकड़ा गया और अवैध हथियार और बाइक जब्त की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जिनसे हत्या की साजिश में शामिल अन्य आरोपियों और अवैध हथियार के बारे में पूछताछ की जा रही है।

एसपी मोनिका सेन ने बताया कि यदि उक्त अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते तो भवानी मंडी कस्बे में माहौल बिगड़ कर कानून एवं शांति व्यवस्था चरमरा सकती थी। इस संपूर्ण अभियान में हेड कांस्टेबल निरंजन कुमार गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसके अलावा डीएसटी प्रभारी एसआई विष्णु प्रसाद, हेड कांस्टेबल सरदार सिंह, प्रीतम सिंह संदीप सोमरा, सतीश शर्मा, महेंद्र सिंह एवं कांस्टेबल संदीप कुमार, चुरामन सिंह, रवि दुबे, मनोज मालव द्वारा भी अत्यंत सराहनीय कार्य किया गया है। इसके लिए इनको उच्च स्तर पर पुरस्कृत कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे