लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला का अरुणाचल दौरा- सीपीए इंडिया रीजन की बैठक का करेंगे उद्घाटन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 मई 2022, 5:56 PM (IST)

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को तीन दिवसीय दौरे पर अरुणाचल प्रदेश जा रहे हैं। पूर्वोत्तर भारत के इस राज्य के दौरे के दौरान बिरला अरुणाचल प्रदेश विधान सभा में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र, जोन ( सीपीए इंडिया रीजन ) सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। बिरला इस सम्मलेन को सम्बोधित भी करेंगे। (17:34)

लोक सभा सचिवालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ओम बिरला 11 से 13 मई तक अरुणाचल प्रदेश का तीन दिवसीय दौरा करेंगे। इस यात्रा के दौरान बिरला 12 मई को अरुणाचल प्रदेश विधान सभा में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र, जोन, सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे एवं सम्मलेन को सम्बोधित भी करेंगे।

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र, जोन के इस सम्मेलन में राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश, अरुणाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष पासंग दोरजी सोना, राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे।

इस अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष, अरुणाचल प्रदेश विधान सभा के अत्याधुनिक संग्रहालय की पट्टिका का उद्घाटन करेंगे। वे विधान सभा परिसर में विधान सभा पुस्तकालय और प्रदर्शनी और जवाहरलाल नेहरू राज्य संग्रहालय का भी दौरा करेंगे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे