किम जोंग-उन ने पुतिन को दी 'विक्टरी डे' की बधाई

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 मई 2022, 3:15 PM (IST)

सियोल । रूस के मास्को शहर में सोमवार को 'विक्टरी डे' मनाया गया। इस मौके पर उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बधाई संदेश भेजा। प्योंगयांग के राज्य मीडिया की सूचना के अनुसार, किम ने रूस के साथ अपने देश की 'मजबूत एकजुटता' का भी बखान किया। उत्तर के आधिकारिक समाचार पत्र रोडोंग सिनमुन और कोरियाई केंद्रीय समाचार एजेंसी (केसीएनए) ने बताया कि एक दिन पहले भेजे गए मैसेज में, किम ने द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर सोवियत संघ की जीत की वर्षगांठ पर पुतिन को बधाई दी।

रूस ने सोमवार को 'विक्टरी डे' की 77वीं वर्षगांठ मनाई।

योनहाप न्यूज एजेंसी ने केसीएनए के हवाले से कहा कि किम के इस संदेश को कई मामलों से जोड़कर देखा जा रहा है। जिसमें रूसी लोगों के राजनीतिक और सैन्य खतरे को जड़ से खत्म करने और देश की गरिमा, शांति-सुरक्षा की रक्षा करना आदि शामिल है।

किम के संदेश से ऐसा माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक और पारंपरिक संबंध समय के अनुसार तेजी से मजबूत हो रहे है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे