इराक ने अप्रैल में 101 मिलियन बैरल कच्चे तेल का निर्यात किया

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 02 मई 2022, 5:14 PM (IST)

बगदाद । इराक ने अप्रैल में लगभग 101 मिलियन बैरल कच्चे तेल का निर्यात किया, जिससे 10.55 बिलियन डॉलर का राजस्व प्राप्त हुआ। तेल मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्टेट ऑर्गनाइजेशन फॉर मार्केटिंग ऑफ ऑयल के आंकड़ों का हवाला देते हुए मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, अप्रैल में कच्चे तेल की औसत बिक्री मूल्य 104.09 डॉलर प्रति बैरल थी।

बयान में कहा गया है कि मध्य और दक्षिणी इराक में तेल क्षेत्रों से बसरा बंदरगाह के माध्यम से कुल 98.1 मिलियन बैरल का निर्यात किया गया था और भूमध्य सागर पर तुर्की के सेहान के तुर्की बंदरगाह के माध्यम से किरकुक के उत्तरी प्रांत से लगभग 2.99 मिलियन बैरल का निर्यात किया गया था।

रूसी-यूक्रेनी संकट के फैलने के बाद से वैश्विक बाजारों में तेल की कीमतें बढ़ी हैं, जिससे इराक और अन्य तेल निर्यात देशों को लाभ हुआ है।

इराक की अर्थव्यवस्था कच्चे तेल के निर्यात पर बहुत अधिक निर्भर करती है, जिसका देश के राजस्व का 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे