आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का पहला गाना रिलीज

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 28 अप्रैल 2022, 3:56 PM (IST)

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही एक वीडियो जारी कर अपनी 'कहानी' का खुलासा करने की बात कही थी। दरअसल, ये 'कहानी' उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का पहला गाना है, जो गुरुवार को रिलीज हो गया है। 'कहानी' गाने में मोहन कन्नन ने अपनी आवाज दी है। वहीं शानदार म्यूजिक प्रीतम ने दिया है। इनके अलावा, गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे है।

दिलचस्प बात यह है कि आमिर खान ने गाने का वीडियो नहीं बल्कि ऑडियो जारी किया है।

आमिर ने कहा, "मैं वास्तव में मानता हूं कि 'लाल सिंह चड्ढा' के गाने फिल्म की आत्मा हैं और इस एल्बम में मेरे करियर के कुछ बेहतरीन गाने हैं। प्रीतम और अमिताभ ने बेहद शानदार काम किया है। मैं यह जानने के लिए बेहद एक्साइटिड हूं कि यह गाना दर्शकों को कितना पसंद आया है। फैंस ने गाने पर क्या प्रतिक्रिया दी है।"

'कहानी' के सिंगर मोहन मन्नान ने दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए कहा, प्रीतम और अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा तैयार किया गया यह गाना बेहद सुंदर है। मुझे इस गाने में अपनी आवाज देकर काफी खुशी हो रही है। उन्होंने बताया कि जब मैं इस सॉन्ग को गाने के लिए प्रीतम के स्टूडियो में गया, तो वहां मौजूद टीम ने मुझे बताया कि वे इस गाने के बारे में कितना एक्साइटिड हैं।"

गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य, जिन्हें 'चन्ना मेरेया', 'कलंक', 'सावरे', हानिकारक बापू और कई अन्य हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है, उन्होंने कहा, मैंने फिल्म की आत्मा को इस गाने में समेटने की पूरी कोशिश की है। यह एक खूबसूरत अनुभव था।

'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान, करीना कपूर खान, मोना सिंह और चैतन्य अक्किनेनी मुख्य किरदार में हैं। यह एरिक रोथ की 1994 की हॉलीवुड सुपरहिट मूवी 'फॉरेस्ट गम्प' की हिंदी रीमेक है। फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है।

'कहानी' गाने को लेकर अद्वैत ने कहा, 'कहानी' मेरा अब तक का सबसे पसंदीदा गाना है। जब भी मैं किसी शूट पर घबराता था, तो मैं इस गाने को सुनता था। यह गाना हमारी फिल्म की आत्मा है। दादा की धुन, अमिताभ के बोल और मोहन की आवाज सीधे 'लाल सिंह चड्ढा' की दुनिया में ले जाती है।

'लाल सिंह चड्ढा' दुनिया भर के सिनेमाघरों में 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे