तमिलनाडु के तंजावुर में बड़ा हादसा, 11 लोगों की करंट लगने से मौत, 15 अन्य घायल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 27 अप्रैल 2022, 1:35 PM (IST)

चेन्नई । तमिलनाडु के तंजावुर जिले में बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। तंजावुर के कालीमेडु मंदिर में 94वें अप्पर गुरुपूजा उत्सव के दौरान एक रथ के ओवरहेड पावर केबल से टकरा जाने से 11 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना कालीमेडु गांव में हुई जब रथ ओवरहेड पावर केबल को छू गई, जिससे 11 की मौत हो गई और 15 घायल हो गए।

अपने स्थान तक पहुंचने से ठीक पहले मोड़ वाली सड़क पर रथ का आगे का हिस्सा लगभग 30 फीट ऊंची बिजली लाइन को छू गया।

बचाव कार्य के लिए जिला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने कहा कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल आठ अन्य लोगों ने बाद में दम तोड़ दिया।

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।

हादसे की जांच जारी है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे