एनसीबी ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 3.98 किलोग्राम हेरोइन जब्त की, एक गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 अप्रैल 2022, 2:27 PM (IST)

मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक को 3.98 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। हेरोइन की कीमत बाजार में 25 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह जानकारी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गुरुवार को दी। एनसीबी को मिली सूचना के बाद टीम अफ्रीकी नागरिक की तलाश में लग गई, जिसकी पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। जोहान्सबर्ग से हवाईअड्डे पहुंचे यात्री को एक लाल ट्रॉली बैग के साथ पकड़ा गया।

बैग की तलाशी लेने पर हेरोइन के चार पैकट मिले, जो लगभग 3.98 किलोग्राम थी। जिसकी कीमत बाजार में 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

कुछ साल पहले, एनसीबी ने हवाईअड्डे में इतनी ही मात्रा में हेरोइन के साथ एक दक्षिण अफ्रीकी महिला को गिरफ्तार किया था।

अधिकारियों ने कहा कि महामारी के मानदंडों में ढील के बाद हवाई यात्रा प्रतिबंध हटाए जाने के साथ, एनसीबी उन संदिग्ध यात्रियों पर नजर रख रहा है जो नशीले पदार्थो की अंतरराष्ट्रीय तस्करी में शामिल हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे