अवैध जुआघर पर पुलिस ने दबिश देकर संचालक समेत 18 जनों को पकड़ा 3.41 लाख की रकम की जब्त

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 12 अप्रैल 2022, 09:53 AM (IST)

नागौर । जिले की भावण्डा तथा खींवसर थाना पुलिस ने रविवार की रात एक बंद मकान में सुसज्जित वातानुकूलित जुआ घर का पर्दाफाश कर जुआं घर संचालक सहित 18 जनों को गिरफ्तार किया है। साथ ही जुआरियों से 3.41 लाख रुपए की जुआ राशि जप्त कर मौके से दो चौपहिया व पांच दुपहिया वाहन बरामद किए हैं।

नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि रविवार को थानाधिकारी खींवसर को मुखबिर से सूचना मिली कि भावण्डा थाना क्षेत्र के गांव गोवा कल्ला में शिवचरण जाट ने अपने मकान में जुआं घर बना रखा है। जहां काफी लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा व सीओ विनोद कुमार के सुपर विजन एवं थानाधिकारी भावण्डा दिलीप सहल व थानाधिकारी खींवसर गोपाल कृष्ण के नेतृत्व में टीम गठित कर दबिश दी गई।
गठित टीम ने सूचना के अनुसार तुरंत मौके पर जाकर दबिश दी। जहां ताश के पत्तों पर रुपयों का दाव लगा कर जुआ खेला जा रहा था। मौके से पुलिस ने संचालक समेत कुल 18 जनों को गिरफ्तार कर दांव पर लगें 341900 तथा 7 वाहन जब्त किए।
इन्हें किया गिरफ्तार
दोनों थानों की पुलिस ने मौके से भावण्डा थाना क्षेत्र निवासी जुआं घर संचालक शिवचरण जाट समेत सुखराम जाट, मुन्ना खान, रामप्रसाद, सुखराम जाट, थाना खींवसर निवासी संपत राम जाट, केशा राम नायक व विनोद गुर्जर, थाना मूण्डवा निवासी मनमोहन जाट, कैलाश जाट, देवेंद्र जाट, छोगाराम जाट, वजीर अली व सुरेंद्र जाट, कोतवाली थाना निवासी अरशद व इमरान थाना सदर निवासी रमेश जाट तथा थाना कुचेरा निवासी पुखराज शर्मा को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे