NIA ने आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में जम्मू-कश्मीर में 11 जगहों पर की छापेमारी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 अप्रैल 2022, 9:55 PM (IST)

श्रीनगर । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को कश्मीर घाटी में 11 जगहों पर 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) की गतिविधियों से जुड़े एक मामले में छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक प्रमुख संगठन टीआरएफ की गतिविधियों से जुड़े एक मामले में छापेमारी की है।

एक अधिकारी ने कहा, "एनआईए ने आज (गुरुवार) 11 स्थानों पर तलाशी ली, जिसमें श्रीनगर जिले में 6, बारामूला में 2 और अवंतीपोरा (पुलवामा), बडगाम और कुलगाम में एक-एक स्थान शामिल हैं।"

तलाशी वाली जगहों में सक्रिय आतंकवादी बासित अहमद डार का घर भी शामिल है, जिसके खिलाफ एनआईए ने हाल ही में 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।

यह मामला टीआरएफ और उसके स्वयंभू कमांडर सज्जाद गुल की गतिविधियों से संबंधित है, जो जम्मू-कश्मीर के युवाओं को सक्रिय रूप से कट्टरपंथी बनाने के साथ ही उन्हें आतंकवाद के लिए प्रेरित और भर्ती करता रहा है।

एक अधिकारी ने कहा, "गुल, पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के अपने अन्य सहयोगी कमांडरों के साथ, पूर्व-निर्धारित लक्ष्यों की टोह लेने, लश्कर और टीआरएफ का समर्थन करने के लिए हथियारों का समन्वय और परिवहन करने के लिए ओवरग्राउंड वर्कर्स के रूप में व्यक्तियों की भर्ती कर रहा है।"

गुरुवार को की गई तलाशी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक सामग्री जैसे डिजिटल डिवाइस, सिम कार्ड, डिजिटल स्टोरेज डिवाइस, दस्तावेज आदि जब्त किए गए हैं।

मामले में आगे की जांच की जा रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे