आईपीएल में टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर रोहित शर्मा निराश

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 अप्रैल 2022, 4:47 PM (IST)

मुंबई। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बुधवार को मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर निराशा व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने कहा कि टीम ने ठीक से बल्लेबाजी और गेंदबाजी नहीं की, जिस वजह से हम यह तीसरा मैच भी हार गए। मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2022 में यह लगातार तीसरी हार है। वेंकटेश अय्यर के अर्धशतक और पैट कमिंस के 14 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक से केकेआर ने मुंबई के खिलाफ मैच में जीत हासिल की है।

शर्मा ने कहा, "हमने पैट कमिंस के इस तरह से खेलने की उम्मीद नहीं की थी, इसलिए इस जीत के लिए हम उन्हें श्रेय देते हैं। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता गया, पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर और बेहतर होती गई।"

हालांकि, मुंबई इंडियंस के कप्तान ने अंतिम पांच ओवरों में 76 रन बनाने के लिए टीम के बल्लेबाजों की प्रशंसा की। सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक और तिलक वर्मा के नाबाद 38 रन और कीरोन पोलार्ड के पांच गेंदों पर 22 रन की मदद से टीम ने 150 का आकड़ा पार किया था।

शर्मा ने आगे कहा, "कुल मिलाकर यह एक अच्छी पिच थी। बल्लेबाजी में हमने अच्छी शुरुआत नहीं की, लेकिन आखिरी 4-5 ओवरों में खिलाड़ियों ने जिस तरह से रन बटोरे, वो काबिले तारीफ है, लेकिन अगर ये शुरुआत में ही आक्रामकता दिखाते तो हम मैच में जीतने की उम्मीद कर सकते थे।"

कप्तान ने यह भी कहा, "हमने योजना के अनुसार गेंदबाजी नहीं की। कमिंस की शानदार बल्लेबाजी से मैच 16वें ओवर में ही समाप्त हो गया।"

मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने मैच के बाद कहा कि एमआई ने बल्लेबाजी की पारी में आखिरी कुछ ओवरों में से अधिकतम विकेट हासिल करने के लिए कैसे अच्छी योजना बनाई, वो हम जानते थे। लेकिन इस योजना के अनुसार चलने में टीम विफल रही।

उन्होंने कहा, टीम की लगातार तीन हार हुई हैं और हम चाहते है कि टीम जल्द ही पहली जीत हासिल करे। अगर हम पहली जीत हासिल कर लेंगे, तो टीम आने वाले सभी मैचों में अपनी जीत को बरकरार रख सकती है। वहीं, उन्होंने आगे कहा कि टीम में तिलक जैसे युवा खिलाड़ी शानदार फार्म में दिखे और ब्रेविस ने अपने पहले डेब्यू मैच में अच्छा प्रदर्शन किया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे