बीएसएफ ने जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हथियार और गोला-बारूद किया बरामद

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 अप्रैल 2022, 4:34 PM (IST)

जम्मू। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। एस.के. सिंह, डीआईजी (बीएसएफ) जम्मू फ्रंटियर ने संवाददाताओं को बताया कि सैनिकों ने जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अखनूर क्षेत्र के परगवाल सब-सेक्टर में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।

"गुरुवार की सुबह, हमारी जीरो लाइन चेकिंग पर चेकिंग के दौरान, बीएसएफ पार्टी ने आईबी के पास हथियारों और गोला-बारूद से भरा एक बैग बरामद किया, जिसे भारतीय सीमा में तस्करी कर लाया जाना था और इस तरह एक बड़ी त्रासदी टल गई।"

सिंह ने कहा, "एक एके -47 राइफल, 47 एके राउंड, 2 राइफल मैगजीन, 2 पिस्टल, 49 पिस्टल राउंड और 4 पिस्टल मैगजीन परगवाल सब-सेक्टर अखनूर के पास तलाशी अभियान के दौरान बरामद की गई।"

अधिकारियों ने यह भी कहा कि पाकिस्तान स्थित राष्ट्र-विरोधी तत्वों (एएनई) के बारे में कुछ खुफिया जानकारी मिली थी, जो भारतीय क्षेत्र में हथियारों की तस्करी का प्रयास कर रहे थे, जिसके बाद सैनिकों को हाई अलर्ट पर रखा गया था और बाड़ और आईबी के बीच के क्षेत्र में नियमित रूप से गश्त की गई थी।

उन्होंने यह भी कहा कि बल के जवानों ने फिर से पाक स्थित एएनई के बुरे मंसूबों का पर्दाफाश किया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे