जबलपुर और शिवपुरी में प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, अवैध कब्जे हटाए गए

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 04 अप्रैल 2022, 11:43 AM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी है, राज्य मंे अपराधों में लिप्त लोगों पर कार्रवाई हो रही तो वहीं अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है। जबलपुर और शिवपुरी में प्रशासन का बुलडोजर चला और अवैध कब्जे हटाए गए। जबलपुर जिला प्रशासन द्वारा रविवार की शाम को रांझी तहसील के ग्राम गुरैयाघाट में राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी करीब एक लाख 15 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई। मुक्त कराई गई भूमि की कीमत करीब 13 करोड़ रुपए आंकी गई है।

बताया गया है कि अब्दुल रज्जाक ने होटल पसरीचा के बाजू में रास्ते की भूमि पर कंटीले तार लगा कर आम रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया था। कंटीले तारों की बाड़ बनाकर अवैध कब्जा किए हुए था।

रांझी तहसीलदार श्याम नन्दन चंदेले ने बताया कि अब्दुल रज्जाक के अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया आम रास्ता राष्ट्रीय राजमार्ग 12-ए को सालीबाड़ा गौर से जोड़ता है।

इसी तरह शिवपुरी जिले में भू-माफियाओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। ग्राम सतनवाड़ाखुर्द में नेशनल हाईवे से लगी शासकीय भूमि पर साबिर खान ने अतिक्रमण कर रखा था। पूर्व में अतिक्रमण हटाए जाने के लिए नोटिस भेजा गया था परंतु संबंधित द्वारा अपना अतिक्रमण नहीं हटाया गया। नेशनल हाईवे से लगी लगभग सात बीघा बेशकीमती जमीन को मुक्त कराया गया। मुक्त भूमि की कीमत लगभग एक करोड़ 30 लाख रुपए है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे