तीसरी बार बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 25 मार्च 2022, 1:26 PM (IST)

नई दिल्ली। सरकारी तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने शुक्रवार को इस सप्ताह तीसरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की। चार महीने से अधिक के अंतराल के बाद मंगलवार को पहली बार इन कीमतों में बदलाव किया गया।

दरअसल, कच्चे तेल की दरों में रूस-यूक्रेन संकट के कारण वृद्धि देखी गई।

नई दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम में एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई।

पंप की कीमतों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 97.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर है।

बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 97.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर हो गए।

आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम 112.51 रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर 96.70 रुपये प्रति लीटर कर दिए गए।

इसके अलावा, दोनों परिवहन ईधन की कीमतें कोलकाता में बढ़ाई गई। पेट्रोल की कीमत बढ़कर 107.18 रुपये और डीजल 92.22 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

चेन्नई में भी इसकी कीमतें बढ़ाई गईं। वहां पेट्रोल की कीमत अब 103.67 रुपये है, जबकि डीजल 93.71 रुपये प्रति लीटर है।

नवंबर की शुरूआत से मंगलवार तक ईंधन की कीमतें स्थिर रहीं, जब केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: 5 रुपये और 10 रुपये प्रति लीटर की कमी की थी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे