मुझे लगता है कि बायो-बबल ने टीम को एक साथ ला दिया है : केएल राहुल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 21 मार्च 2022, 6:13 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान केएल राहुल ने कहा है कि शुरुआत में वह बायो-बबल से दूर रहना चाहते थे, लेकिन उन्हें अब इसकी आदत हो गई है। लखनऊ सुपर जायंट्स के नवनियुक्त कप्तान केएल राहुल ने कहा कि बायो-बबल में पिछले कुछ महीने उनके लिए बहुत मुश्किल रहे हैं, क्योंकि बायो बबल में रहकर परिवार और दोस्तों से नियमित रूप से मिलना बहुत मुश्किल है।

केएल राहुल ने कहा, "मुझे लगता है कि बायो-बबल ने टीम को एक साथ ला दिया है। हम इस दौरान एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानते हैं और साथ में काफी समय बिताते हैं।"

29 वर्षीय राहुल ने कहा कि कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद से क्रिकेटरों का जीवन बहुत कठिन रहा है क्योंकि उन्हें बायो-बबल के अंदर रहना पड़ता है।

उन्होंने आगे बताया कि, "मैं अपने आप को इस तरह से आगे बढ़ाता रहा, लेकिन पिछले कुछ महीने बहुत मुश्किल थे। श्रेयस और मैं इस बारे में बात कर रहे थे कि बायो-बबल में रहना और अधिक कठिन होता जा रहा है, खासकर जब आपके परिवार आपसे दूर रहते हैं।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे