कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि, 46.76 करोड़ से ज्यादा हुए केस

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 19 मार्च 2022, 09:55 AM (IST)

वाशिंगटन। दुनिया भर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 46.76 करोड़ हो गए है। इस महामारी से अबतक कुल 60.7 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10.77 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ हैं। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार की सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 467,671,421, 6,070,281 और 10,772,862,375 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 79,717,219 और 970,804 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 43,004,005 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 516,281 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 29,584,800 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 657,098 लोगों की मौत हो चुकी है।

सीएसएसई के आंकड़ो के अनुसार, 1 करोड़ से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश फ्रांस (24,143,852), यूके (20,243,664), जर्मनी (18,412,185), रूस (17,264,828), तुर्की (14,663,508), इटली (13,724,411) और स्पेन (11,324,637) हैं।

जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें रूस (356,327), मैक्सिको (321,806), पेरू (211,691), यूके (164,099), इटली (157,607), इंडोनेशिया (153,411), फ्रांस (141,869), ईरान (139,478) , कोलंबिया (139,415), अर्जेटीना (127,439), जर्मनी (126,686), पोलैंड (114,087), यूक्रेन (112,459) और स्पेन (101,703) शामिल हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे