कोटा में पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते चार हिस्ट्रीशीटर समेत पांच गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 मार्च 2022, 08:23 AM (IST)

कोटा । कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने सोमवार की रात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के एक सामुदायिक भवन में नजदीक के पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे चार हिस्ट्रीशीटर समेत 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चार धारदार चाकू एवं एक नकली पिस्टल बरामद की गई है।

सिटी एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश महावीर बामणिया पुत्र बाबूलाल (49) व रोहित उर्फ विवेक उदयवाल पुत्र श्याम उदयवाल (24) थाना नयापुरा तथा रिज्जु उर्फ रिजवान पुत्र निजामुद्दीन (19), यशवंत उर्फ राजा पुत्र महावीर केवट (23) व नासिर उर्फ बच्चा पुत्र सिराज मोहम्मद (19) थाना कुन्हाड़ी कोटा शहर के रहने वाले हैं। इनमें रिज्जु उर्फ रिजवान व यशवंत उर्फ राजा थाना कुन्हाड़ी के हिस्ट्रीशीटर है तथा महावीर बामणिया व रोहित उर्फ विवेक उदयवाल थाना नयापुरा के हिस्ट्रीशीटर हार्डकोर अपराधी है। इनके खिलाफ कोटा शहर के विभिन्न थानों में दर्जनों प्रकरण दर्ज है।
एसपी शेखावत ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के मोहनलाल सुखाड़िया योजना में स्थित सामुदायिक भवन के अंदर कुछ बदमाश रामनगर पत्थर मंडी स्थित पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार जैन के निर्देशन व सीओ वृत्त केंद्रीय कालूराम वर्मा के सुपरविजन एवं थानाधिकारी कुन्हाड़ी गंगा सहाय शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और पैदल पैदल दबे पांव सामुदायिक भवन के पास गए। दीवार की आड़ में पांच व्यक्ति रामनगर पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे। इस पर सामुदायिक भवन की घेराबंदी कर पांचों बदमाशों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया। जिनसे थाना पुलिस पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे