ऑपरेशन गंगा : 75 विशेष विमान 15,521 भारतीयों को वापस लेकर आए

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 मार्च 2022, 10:38 PM (IST)

नई दिल्ली। केंद्र ने मंगलवार को कहा कि 'ऑपरेशन गंगा के तहत 75 विशेष नागरिक चार्टर विमान यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 15,521 भारतीय नागरिकों को वापस लेकर आए हैं। केंद्र ने उन भारतीयों को निकालने के लिए एक एयरलिफ्ट अभियान शुरू किया था, जो युद्धग्रस्त यूक्रेन के पड़ोसी देशों में अपना रास्ता खोज चुके हैं।

इसने नागरिकों को वापस लाने के लिए कई विशेष चार्टर के साथ-साथ भारतीय वायुसेना की उड़ानें भी तैनात की थीं। मंगलवार को रोमानिया के सुसेवा से दो विशेष नागरिक विमानों ने 410 भारतीयों को एयरलिफ्ट किया।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा, "इसके साथ 22 फरवरी, 2022 को शुरू हुई विशेष उड़ानों के माध्यम से लगभग 18,000 भारतीयों को वापस लाया गया है। 75 विशेष नागरिक उड़ानों से वापस लाए गए भारतीयों की संख्या 15,521 हो गई है।"

"आईएएफ ने 'ऑपरेशन गंगा' के हिस्से के रूप में 2,467 यात्रियों को वापस लाने के लिए 12 मिशन चलाए और 32 टन से अधिक राहत सामग्री ले गई थी।"

बयान के अनुसार, नागरिक उड़ानों में बुखारेस्ट से 21 उड़ानों से 4,575 यात्रियों, सुसेवा से 9 उड़ानों द्वारा 1,820, बुडापेस्ट से 28 उड़ानों द्वारा 5,571, कोसिसे से 5 उड़ानों से 909 यात्रियों, रेजजो से 2,404 भारतीयों को 11 उड़ानों से लाया गया है और कीव से एक उड़ान में 242 व्यक्ति लाए गए।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे