मोदी ने आतंक, घुसपैठ पर अंकुश लगाने को पूर्वोत्तर को 'अष्टलक्ष्मी' में बदला : अमित शाह

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 मार्च 2022, 10:29 PM (IST)

अगरतला । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र कभी उग्रवाद, घुसपैठ, नाकेबंदी, ड्रग्स के खतरे और भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महत्वाकांक्षी विकास मिशनों के साथ इस क्षेत्र के आठ राज्यों को 'अष्टलक्ष्मी' में बदल दिया। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए अपने विकास मिशन के साथ करोड़ों रुपये के निवेश के अलावा बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी और जैविक खेती को बढ़ावा दिया है।

त्रिपुरा में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के चार साल पूरे होने पर अगरतला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने पिछली वाम मोर्चा सरकार का नाम लिए बिना कहा कि पहले उग्रवाद, घुसपैठ, बंद और भ्रष्टाचार था और आज मोदी जी त्रिपुरा को विकास के नए युग के पथ पर ले गए।

उन्होंने कहा, "त्रिपुरा ने कम्युनिस्ट शासन के तहत 25 वर्षो तक बहुत कुछ झेला था। आज पीएम मोदी और मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के तहत त्रिपुरा शांति और प्रगति के लिए जाना जाता है। त्रिपुरा, जो पहले हिंसा, भ्रष्टाचार और अवैध नशीली दवाओं के व्यापार से त्रस्त था, आज आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ रहा है।"

शाह ने कहा कि सरकार कई वर्षो की अनिश्चितता के बाद त्रिपुरा के मिजोरम के 37,000 रियांग आदिवासी प्रवासियों को एक समझौता प्रदान कर रही है। साथ ही, एक समझौते के बाद उग्रवादी संगठन नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के सभी कार्यकर्ताओं ने आत्मसमर्पण कर दिया और मुख्यधारा में शामिल हो गए।

उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री देब के नेतृत्व में त्रिपुरा में नशीली दवाओं पर अंकुश लगाया गया और राज्य को अब नशा मुक्त कर व्यापार का एक नया केंद्र बनाया जाएगा। डबल इंजन सरकार ने लोगों की प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि की है। केवल चार वर्षो में त्रिपुरा 1.30 लाख रुपये और किसानों की आय 6,500 रुपये से 11,000 रुपये प्रति माह तक पहुंच गई।"

उन्होंने दावा किया कि पूर्ववर्ती वाम सरकार के दौरान 39 से अधिक भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मारे गए थे।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गो के विकास के लिए त्रिपुरा में 7,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है और छह एक्सप्रेस ट्रेनों ने राज्य को देश के कई बड़े राज्यों से जोड़ा है।

पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने का जिक्र करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस साहसिक कार्रवाई से मुंहतोड़ जवाब देते हुए दुनिया को दिखाया कि भारत आतंकियों का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।

अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि जहां हिंसा, ड्रग्स और अन्य प्रतिकूल गतिविधियां होती हैं, वहां विकास संभव नहीं है।

उन्होंने लोगों से राज्य को देश में एक मॉडल राज्य बनाने के लिए त्रिपुरा में भाजपा को और पांच साल का मौका देने का आग्रह किया।

त्रिपुरा की 60 सीटों वाली विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल की शुरुआत में होंगे।

यहां विवेकानंद स्टेडियम में आयोजित बैठक में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री देब और अन्य नेताओं ने भी अपनी बात रखी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे