रूस-यूक्रेन संघर्ष के बाद से 20,550 यूक्रेनी तुर्की पहुंचे

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 मार्च 2022, 08:56 AM (IST)

अंकारा । रूस के यूक्रेन में एक 'विशेष सैन्य अभियान' शुरू करने के बाद 24 फरवरी से अब तक कुल 20,550 यूक्रेनी नागरिक तुर्की में प्रवेश कर चुके हैं। तुर्की के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की के उप गृहमंत्री इस्माइल कैटाकली ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन और तुर्की के बीच वीजा छूट समझौते के दायरे में यूक्रेनी नागरिक पासपोर्ट या आईडी के साथ तुर्की में प्रवेश कर सकते हैं और कानूनी रूप से 90 दिनों तक रह सकते हैं।

कैटकली ने कहा कि जो यूक्रेनी लोग कानूनी रूप से तुर्की में प्रवेश कर गए थे, लेकिन संघर्ष के कारण वापस नहीं जा सके, उनके लिए गृह मंत्रालय ने राज्यपालों को निवास परमिट आवेदनों में जरूरी सुविधा देने करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि तुर्की ने यूक्रेन के लिए मानवीय सहायता के तौर पर 10 ट्रक राहत सामग्री भेजे हैं और इस सप्ताह अन्य 10 ट्रकों को संघर्ष क्षेत्र में भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि तुर्की राष्ट्रीय चिकित्सा बचाव दल और आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्रेसीडेंसी के सदस्य रोमानिया-यूक्रेन सीमा पर मानवीय राहत अभियान चला रहे हैं।

मानवीय प्रयासों में योगदान देने के लिए तुर्की रेड क्रिसेंट की टीमें पिछले सप्ताह सीमा पर पहुंचीं।

इस बीच, तुर्की ने यूक्रेन से 12,000 तुर्की नागरिकों को निकाला है, तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने सोमवार को यह बात कही।

रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, रूसी सशस्त्र बलों ने सोमवार को सुबह 10 बजे (0700 जीएमटी) चार यूक्रेनी शहरों में युद्धविराम और मानवीय गलियारों को खोलने की घोषणा की।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे