बिजनौर में चोरी के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 07 मार्च 2022, 1:59 PM (IST)

बिजनौर । उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद में पुलिस हिरासत में चोरी के आरोपी 32 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। सुनील प्रजापति नाम के व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। उसके परिवार ने आरोप लगाया है कि उसे पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया गया था।

एसपी धर्मवीर सिंह ने दावा किया कि वह नशे की हालत में था, और नशीली गोलियों के अधिक सेवन के कारण उसकी मृत्यु हो गई है।

प्रजापति को ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार के घर से गेहूं के बोरे चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

एसपी ने कहा कि कुमार ने पुलिस को बुलाया और उसे सौंप दिया। सुनील नशे में था। हमने उसके कब्जे से 70 'नशीली' गोलियां बरामद कीं और उसे पुलिस स्टेशन ले गए जहां शनिवार को उसकी हालत बिगड़ने लगी। उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दिल का दौरा बताया गया है। हमने उस व्यक्ति के परिजनों से संपर्क किया, जिन्होंने पुलिस को बताया कि सुनील पिछले छह दिनों से लापता था। उसे दौरे पड़ रहे थे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे