हमारे पास एक ऐसी टीम है जहां युवा खिलाड़ियों को सीखने का अच्छा मौका मिल सकता है : हेसन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 04 मार्च 2022, 5:29 PM (IST)

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (आरसीबी) के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन का मानना है कि टीम के अंदर सीखने का अधिकांश हिस्सा खेल के मैदान से बाहर होता है। उन्होंने कहा कि ऐसा तब हो सकता है जब खिलाड़ी एक दूसरे से तालमेल बनाकर बातचीत करें। हेसन ने आरसीबी पॉडकास्ट पर कहा, "यदि आप खिलाड़ियों के साथ विश्वास बनाते हैं और एक-दूसरे के साथ भी तालमेल बना सकते हैं, तो मुझे लगता है कि हमारे पास एक ऐसी टीम है, जिससे हमे बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है।"

हेसन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों को देखकर टीम के युवा सीखने के माहौल का फायदा उठा सकते हैं। युवा खिलाड़ी टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों से खेल की बारीकियों को अच्छे से सीख सकते हैं।

आरसीबी में कोहली नंबर एक पर हैं, जबकि डिविलियर्स ने आईपीएल 2021 समाप्त होने के बाद खेल के सभी रूपों से इस्तीफा ले लिया था। आईपीएल का आगामी सीजन 26 मार्च से 29 मई तक मुंबई और पुणे में खेला जाएगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे