पाकिस्तान 1,455 नए कोविड -19 मामले सामने आए

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022, 3:58 PM (IST)

इस्लामाबाद । नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान ने पिछले 24 घंटों में 1,455 नए कोविड -19 मामले की रिपोर्ट दी हैं। एनसीओसी, सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने एनसीओसी द्वारा जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि देश भर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,505,328 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में महामारी से जान गंवाने वाले 18 मरीजों सहित पाकिस्तान में कोविड से कुल 30,114 लोगों की मौत हुई है, विभाग ने महामारी के खिलाफ पाकिस्तान के अभियान का नेतृत्व किया।

कुल 565,975 मामलों के साथ पाकिस्तान का दक्षिणी सिंध प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, इसके बाद पूर्वी पंजाब प्रांत में 500,092 लोगों में वायरस का पता चला है।

एनसीओसी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में, 2,914 मरीज कोविड से उबर चुके हैं, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या 1,412,429 हो गई है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे