हवाई में सेना से अनुबंधित हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 23 फ़रवरी 2022, 5:14 PM (IST)

होनोलूलू। हवाई के काउई द्वीप पर सेना से अनुबंधित एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 लोगों की मौत हो गई। ये जानकारी अमेरिका की मीडिया की रिपोर्ट से सामने आई है। एक प्रमुख स्थानीय समाचार आउटलेट, हवाई न्यूज नाउ ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे काउई के पैसिफिक मिसाइल रेंज फैसिलिटी के पास एक प्रशिक्षण अभियान के दौरान हुई, जिसमें अभी तक ये खुलासा नहीं किया गया है कि मरे हुए लोग स्थानीय नागरिक हैं या सेना के जवान हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में समुद्र तट के पास दुर्घटनास्थल से काला धुआं निकलता दिख रहा है।

यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने एक ट्वीट में पुष्टि की है कि वह केकाहा, हवाई के पास एक सिकोरस्की एस-61एन हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच कर रहा है।

हवाई न्यूज नाउ ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का संचालन ओरेगॉन स्थित एक ठेकेदार क्रोमैन कॉपोर्रेशन द्वारा किया गया, जो मिसाइल सुविधा को रेंज सपोर्ट प्रदान करता है।

कंपनी की वेबसाइट पर, क्रोमैन कॉपोर्रेशन ने दुनिया में सिकोरस्की एस-61 हेलीकॉप्टरों के सबसे अनुभवी ऑपरेटरों में से एक होने का दावा किया, जो बारह मानक और प्रतिबंधित श्रेणी के एस-61 सीरीज हेलीकाप्टरों और तीन बेल 206बी जेट रेंजर्स के मिश्रण का संचालन कर चुके हैं।

कंपनी ने हेलीकॉप्टर के बारे में कहा कि एस-61 के बहुमुखी प्लेटफॉर्म को विभिन्न प्रकार के अनुप्रयोगों को पूरा करने के लिए आसानी से कॉन्फिगर किया जा सकता है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे