ऑस्ट्रेलियाई पूर्व खिलाड़ी इयान हीली ने कप्तान फिंच पर उठाए सवाल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 21 फ़रवरी 2022, 2:37 PM (IST)

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई पूर्व अनुभवी विकेट कीपर इयान हीली ने श्रीलंका के खिलाफ रविवार को समाप्त हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में 35 वर्षीय क्रिकेटर के खराब प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलियाई सफेद गेंद के कप्तान आरोन फिंच पर सवाल उठाया है। फिंच ऑस्ट्रेलिया की 4-1 से टी20 श्रृंखला जीत के दौरान अपने विरोधियों के खिलाफ पांच पारियों में सिर्फ 78 रन ही बना सके, अनुभवी दाएं हाथ के बल्लेबाज को इस दौरान काफी संघर्ष झेलना पड़ा। वह अंतिम गेम में सिर्फ आठ रन ही बना सके , इससे ऑस्ट्रेलिया को एमसीजी में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ने सोमवार को एसईएनक्यू के पैट एंड हील्स पर फिंच की आलोचना करते हुए कहा कि, "फिंच का प्रदर्शन काफी खराब रहा है।"

फिंच के खराब प्रदर्शन के बाद, सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप के 2022 सीजन में टीम का नेतृत्व करना चाहिए।

हीली ने कहा कि 2022 टी20 विश्व कप टीम का चयन करते समय फिंच की कमियों को ध्यान में रखा जाना चाहिए। हीली को लगा कि फिंच ने अपने खेलने की क्षमता को खो दिया है।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के टी20 टीम में जगह पर भी सवाल उठाया।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि स्टीव स्मिथ को टी20 टीम में भी अपनी बल्लेबाजी को सही ठहराने के लिए काम करना है।"

उन्होंने कहा कि मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू वेड जैसे खिलाड़ियों को केवल टी20 टीम में स्मिथ को जगह देने के लिए नहीं छोड़ा जाना चाहिए। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे