गर्भपात के बाद क्रिसी टेगेन ने आईवीएफ किया शुरू

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 21 फ़रवरी 2022, 12:57 PM (IST)

लॉस एंजिल्स । मॉडल क्रिसी टेगेन और उनके संगीतकार पति जॉन लीजेंड 2020 में गर्भपात के बाद एक बार फिर से बच्चे के लिए कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने एक पोस्ट साझा कर कैप्शन दिया कि 'हम एक बार फिर कोशिश करेंगे!'

फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, टेगेन ने गर्भाशय का एक जीआईएफ पोस्ट किया और उसके साथ कैप्शन में 'लोल' लिखा।

पिछले साल 2020 अक्टूबर में दोनों अपने तीसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अत्यधिक ब्लीडिंग के चलते क्रिसी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्होंने अपना बच्चा खो दिया।

जबकि उनके पहले दो बच्चे आईवीएफ से हुए और वह अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली थी, जिसे उन्होंने जैक नाम दिया था।

अस्पताल से अपनी एक ब्लैक एंड व्हाईट तस्वीर के साथ, उन्होंने लिखा, "हम स्तब्ध हैं, ऐसा दर्द हमने पहले कभी महसूस नहीं किया। हमने अपना बच्चा खो दिया। हम अत्यधिक ब्लीडिंग को नहीं रोक पाए। ब्लड ट्रासफ्यूजन के बैग के बावजूद हम उसे नहीं बचा पाए। सिर्फ इतना ही काफी नहीं था।"

"हम कभी अपने बच्चों के पैदा होने तक अपने उनके नामों को लेकर कोई फैसला नहीं लेते लेकिन हमने, किसी कारण से, मेरे पेट में पल रहे इस नन्हें बच्चे को जैक नाम से बुलाना शुरू कर दिया था। इसलिए वह हमेशा हमारे लिए जैक रहेगा। जैक ने हमारे छोटे से परिवार का हिस्सा बनने की पूरी कोशिश की और वह रहेगा।"

हमारे जैक के लिए, "मुझे बहुत खेद है कि उसके जीवन के पहले के कुछ पल इतनी कठिनाइयों से भरे रहे कि हम उसे जीवित रहने के लिए वह घर नहीं दे सके, जो उसे चाहिए था। हम आपको हमेशा प्यार करेंगे।" (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे