दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत, दो लोग घायल

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 फ़रवरी 2022, 08:30 AM (IST)

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी के बवाना इलाके में शुक्रवार को एक चार मंजिला इमारत गिरने से नौ साल की बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान रुकैया खातून, शहजाद, आफरीन और दानिश के रूप में हुई है, जो जेजे कॉलोनी के सभी निवासी हैं, जबकि फातिमा और शहनाज के रूप में पहचानी गई दो महिलाओं को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल भेज दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, दोनों खतरे से बाहर हैं।

दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया कि घटना के बारे में दोपहर 2.48 बजे के करीब एक फोन आया। जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

मकान गिरने की सूचना मिलने के बाद बाहरी उत्तर जिला पुलिस भी मौके पर पहुंची।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) बृजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि ढह गई इमारत राजीव रतन आवास योजना का हिस्सा है जिसमें लगभग 300-400 फ्लैट हैं।

यादव ने आईएएनएस को बताया, तुरंत तीन जेसीबी, एक हाइड्रा और दो एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे