मध्य प्रदेश के एक कस्बे के 60 छात्र सीखेंगे जापानी भाषा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 06 फ़रवरी 2022, 12:07 PM (IST)

नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जावद विकासखंड के 20 हायर सेकेंडरी शालाओं के 60 विद्यार्थियों का चयन प्रोजेक्ट मीराई में जापानी भाषा सीखने के लिए किया गया है। बताया गया है कि, प्रोजेक्ट मीराई कार्यक्रम इन्फोसिस स्प्रिंग बोर्ड एवं निर्माण संगठन के सहयोग से जावद क्षेत्र में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया गया है। इस कोर्स के बाद विद्यार्थियों स्नातक के लिये जापान जाने का अवसर प्राप्त होगा। जहां यह विद्यार्थी स्नातक करने के साथ रोजगार भी प्राप्त करेंगे।

प्रोजेक्ट मीराई में जावद विकासखंड के 200 विद्यार्थियों का चयन किया गया था जिनका कौशल परीक्षण इन्फोसिस द्वारा ऑनलाईन किया गया। परीक्षण के बाद मेरिट के आधार पर 60 विद्यार्थियों का चयन किया गया, जिन्हें सात फरवरी से जावद विकासखंड के दो कलस्टर में प्रतिदिन दो घंटे का ऑनलाईन एवं ऑफलाईन प्रशिक्षण देकर जापानी भाषा का कोर्स करवाया जाएगा।

प्रोजेक्ट मिराई का उददेश्य नीमच जिले के इच्छुक छात्रों को जापानी भाषा में प्रशिक्षण देकर और उन्हें जापान में स्नातक की पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित कर इंडो-जापानी उद्यमियों का पोषण करना है।

इन्फोसिस स्प्रिंग बोर्ड की मनीषा सब्यु ने कहा कि इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत बहुत कम विद्यार्थियों के साथ की गई है। इसकी सफलता के बाद प्रोजेक्ट व्यापक पैमाने पर लागू किया जायेगा। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे