पुलिस कर्मियों को बंधक बनाकर जानलेवा मारपीट करने वाले अवैध शराब माफिया 4 पुरूष और 5 महिला हमलावर गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 03 फ़रवरी 2022, 3:25 PM (IST)

अलवर । मालाखेड़ा थाना अंतर्गत अकबरपुर चौकी प्रभारी एवं टीम को बंधक बनाकर लाठी और सरियों से मारपीट करने व फायर कर जानलेवा हमला करने के मामले में थाना पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध शराब निर्माण से जुड़े 5 महिलाओं समेत 9 जनों को गिरफ्तार किया है।
यह है मामला
अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस चौकी अकबरपुर इंचार्ज मनोज कुमार एएसआई व दो कांस्टेबल गुमशुदा की तलाश में गांव सुकल गये थे। परिवादी के घर से वापस लौटते समय मुखबिर से सूचना मिली की सुकल गांव की पहाडी की तलहटी मे अवैध शराब की भट्टियां चल रही है। सूचना पर वे पहाडी की तलहटी मे पहुंचे तो वहां शराब की भट्टियों पर शराब बनाने में लगे जग्गा पुत्र जेठा वगैरह 8-10 जने एक राय होकर लाठी, डण्डा, कुल्हाडी, टाच्या व अवैध देशी कट्टा ले आये।
कांस्टेबल इन्द्राज अपने मोबाईल से वीडियो बनाने लगा तो उन्हें घेर कर सबके मोबाईल शराब माफियाओ ने छिन लिए। जग्गा सिह ने जान से मारने की नियत से अवैध देशी कट्टे से पुलिस टीम पर फायर किया, जिसमें वे बाल बाल बचे। उसके बाद पुलिसकर्मियों के साथ लाठी डन्डे से बेरहमी से मारपीट की व वर्दी फाड नेमप्लेट व बैल्ट छिन ली। पुलिसकर्मियों को बंधक कर बेरहमी से मारपीट करते रहे। उसके बाद उन लोगो ने फोन करके अपनी औरतों को बुलाया ओर औरतो के साथ मिलकर वीडियो बनाकर पुन बेरहमी से लाठी डन्डो से मारपीट की।

एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि अवैध शराब निर्माण की सूचना पर गई पुलिस टीम को बंधक बना मारपीट किये जाने पर चौकी प्रभारी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमन लाल मीना व सीओ ग्रामीण अमित सिंह व सीओ थानागाजी आदित्या पूनिया के निर्देशन एवं थानाधिकारी मालाखेडा राजेश कुमार एवं डीएसटी टीम प्रभारी जहीर अब्बास के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा घटना में शामिल आरोपियों जग्गा सिह पुत्र जेठा सिह (40), धर्मपाल सिह उर्फ धामू पुत्र जग्गा सिह (21), गोविन्द सिह पुत्र भोला सिह (21) व लखमीर सिह पुत्र जोगेन्द्र सिह (26) जातियान रायसिख निवासी सावडी थाना मालाखेडा जिला अलवर व अन्य 5 महिलाओ को सम्भावित स्थानो पर दबिश दी जाकर गिरप्तार किया गया है। जिनमे 5 मुलजिमों से लाठीया बरामद कि गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे