गंगूबाई से टकराएंगे वलीमई, 24 फरवरी को दिखेगा बाइक का जलवा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 02 फ़रवरी 2022, 5:05 PM (IST)

दक्षिण भारत के एक और सुपर सितारे अजीत अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म वलीमई को लेकर अब दर्शकों के सामने फाइनली तौर पर 24 फरवरी को आने को तैयार हैं। हाल ही में इस फिल्म के निर्माता बोनी कपूर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इस बात की घोषणा की है। उन्होंने इसका एक नया पोस्टर भी साझा किया है। कोरोना महामारी ने बीते दो साल से फिल्म इंडस्ट्री को काफी प्रभावित किया है। अब 3री लहर के चलते निर्माताओं को एक बार फिर अपनी फिल्मों की प्रदर्शन तिथियों में बदलाव करना पड़ रहा है। साल 2022 के पहले महीने में कई फिल्मों को अपनी रिलीज डेट को पोस्टपोन करना पड़ा है। इसमें आरआरआर, राधे श्याम, आचार्य जैसी साउथ की बड़ी फिल्में शामिल रही हैं। इन सभी फिल्मों की प्रदर्शन तिथियों की घोषणा पिछले दो-तीन दिन में हो चुकी हैं।
बोनी कपूर ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म वलीमई का एक पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ लिखा है, कहने से ज्यादा करना ज्यादा सही रहता है। इंतजार ठीक है और सच में खत्म हो गया है। 24 फरवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में पॉवर को फील करें। बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर और बेटे अर्जुन कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से फिल्म वलीमई की लेटेस्ट अपडेट को शेयर किया है।
अजीत कुमार की फिल्म वलीमई की नई प्रदर्शन तिथि की घोषणा के साथ ही इसका संजय लीला भंसाली की फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर टकराव होने जा रहा है। संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। अपनी फिल्म को 25 फरवरी को प्रदर्शित करने की घोषणा संजय लीला भंसाली अरसा पहले कर चुके हैं। गौरतलब है कि आलिया भट्ट स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी पहले 6 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन राजामौली ने अचानक से अपनी फिल्म आरआरआर की प्रदर्शन तिथि 7 जनवरी घोषित कर दी जिसके चलते भंसाली ने अपनी फिल्म को 18 फरवरी को प्रदर्शित करने की घोषणा की थी। अब फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को रिलीज होगी और 24 फरवरी को रिलीज होनी वाली फिल्म वलीमई से टकराने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे