अंतरजिला गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, 5 जिलों की 3 दर्जन वारदातों का खुलासा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 01 फ़रवरी 2022, 1:45 PM (IST)

सवाई माधोपुर । सलेमपुर गांव निवासी वृद्ध दंपति के साथ 1 जनवरी की रात मारपीट कर चांदी के कड़े लूट कर ले जाने की घटना का खुलासा कर थाना पुलिस ने अंतर जिला गिरोह के 5 सदस्य रामजीलाल उर्फ रामदयाल, रामकेश उर्फ तितरा, जसरथ उर्फ उदड, राजेश उर्फ गोटया उर्फ भात्या एवं मुकेश उर्फ भूरिया उर्फ पाया को गिरफ्तार किया है।
सवाई माधोपुर एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि गांव सलेमपुर में रेलवे पुलिया के पास धुन्धश्वर रोड पर स्थित मकान में एक वृद्ध दंपति सो रहे थे। रात को उनके मकान में 6 अज्ञात बदमाश आए और वृद्ध दंपति के साथ सरिये व डंडे से मारपीट की तथा वृद्ध महिला से मारपीट कर पैर के चांदी के कड़े और हाथ के कड़े काट कर ले गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार खींची के निर्देशन में सीओ मुनेश कुमार व साइबर सेल प्रभारी अजीत मोगा एएसआई के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित विशेष टीमों ने आसूचना संकलन कर तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिरों की मदद से संदिग्ध मुलजिमों की पहचान की व निगरानी रखते हुए पांच संदिग्धों को दस्तयाब किया। जिन्होंने पूछताछ में दंपति से लूट की वारदात को करना स्वीकार किया। गिरफ्तार किए गए पांचो अभियुक्तों के पास से वारदात में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
पूछताछ में इन्होंने सवाई माधोपुर दौसा करौली टोंक व जयपुर जिले के विभिन्न मंदिरों व अन्य स्थानों पर करीब 3 दर्जन वारदात करना स्वीकार किया है। जिनसे गहन अनुसंधान किया जा रहा है। जिससे और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है।
साइबर सेल समेत 6 थानाधिकारियों को किया टीम में शामिल
टीम में थानाधिकारी मलारना डूंगर धनराज मीणा, थानाधिकारी बामनवास बृजेश मीणा, पुलिस निरीक्षक राजकुमार मीणा पुलिस लाइन, थानाधिकारी उदई मोड़ शैतान सिंह, इंचार्ज सदर गंगापुर गोपाल राम मीणा, थानाधिकारी पीलोदा मुकेश मीणा एवं साइबर सेल इंचार्ज अजीत मोगा सहायक उप निरीक्षक समेत थानों के अन्य चुनिंदा पुलिसकर्मी शामिल थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे