राजवंश पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल ने मनाया गणतंत्र दिवस समारोह

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 27 जनवरी 2022, 1:13 PM (IST)

देशभर में 73वां गणतंत्र दिवस समारोह कल बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। राजधानी जयपुर भी आजादी के महोत्सव से अछूता नहीं रहा। गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के सभी प्रमुख सरकारी कार्यालय और पर्यटक स्थलों पर आकर्षक लाइटिंग की गई। राजधानी के स्कूलों में भी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। बरकत नगर स्थित ख्यातनाम राजवंश पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में भी गणतंत्र दिवस समारोह सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल की निदेशक श्रीमती सीता चौहान ने स्कूल परिसर में झंडारोहण किया। इस मौके पर स्कूल के सचिव अनिमेष चौहान, प्रधानाचार्य नवल जैन भी उपस्थित थे। झंडारोहण से पूर्व स्कूल निदेशक श्रीमती सीता चौहान ने कहा कि गणतंत्र का अर्थ है जनता के द्वारा जनता के लिए शासन। 26 जनवरी, 1950 को प्रात: 10 बजकर 18 मिनट पर गणतंत्र बना था भारत। ठीक 6 मिनट बाद यानी 10 बजकर 24 मिनट पर डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने भारत के पहले राष्ट्रपति पद की शपथ ली। उन्हें तब के चीफ जस्टिस हीरालाल कनिया ने शपथ दिलाई थी। इसके बाद देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने हिंदी और अंग्रेजी में भाषण दिया था। वैसे तो भारत का संविधान बनाने का काम 26 नवंबर 1949 को पूरा हो गया था। संविधान सभा ने इसे मंजूर भी कर दिया था। लेकिन ऐसा कहा जाता है कि चूंकि 26 जनवरी 1930 को कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज्य का नारा दिया था। इसलिए दो महीने का इंतजार कर 26 जनवरी 1950 को देश के आखिरी गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी ने भारतीय गणतंत्र की घोषणा की थी।
कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 की पालना करते हुए कोरोना वायरस से बचने के उपास बताए गए। जिसमें सभी को मास्क लगाने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे