उत्तराखंड विधानसभा चुनाव - भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, यहां देखें

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 27 जनवरी 2022, 08:32 AM (IST)

नई दिल्ली । उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने अपनी दूसरी सूची में 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता बीसी खंडूरी की बेटी रितु भूषण खंडूरी को इस बार यमकेश्वर की बजाय कोटद्वार से उम्मीदवार बनाया गया है।
उत्तराखंड विधानसभा के उम्मीदवारों की दूसरी सूची को जारी करते हुए भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बयान जारी कर कहा कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में केदारनाथ से शैला रानी रावत, झबरेड़ा से राजपाल सिंह, पिरंकलियार से मुनीश सैनी, कोटद्वार से रितु भूषण खंडूरी, रानीखेत से प्रमोद नैनवाल, जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा, लालकुआं से मोहन सिंह बिष्ट, हल्द्वानी से जोगेन्द्रपाल सिंह रौतेला और रुद्रपुर से शिव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है।

इससे पहले, 20 जनवरी को भाजपा ने उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत 59 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। भाजपा उत्तराखंड विधानसभा की कुल 70 सीटों में से 68 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। प्रदेश में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है और मतगणना 10 मार्च को होगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे