सहायक औषधि विश्लेषक की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 25 जनवरी 2022, 4:47 PM (IST)

जयपुर । राजस्थान में सहायक औषधि विश्लेषक की भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन निकाले जाने के बाद आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं ने भर्ती प्रक्रिया फॉर्म की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है। इस मांग पत्र को छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम भी प्रेषित किया है।आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं ने ज्ञापन में बताया है कि यह भर्ती विज्ञापन 15 साल बाद जारी किया गया है। भर्ती प्रक्रिया में न्यूनतम योग्यता 3 साल का अनुभव मांगा गया है। यह अनुभव प्रमाण पत्र कंपनी के लेटर हेड पर मांगा गया है। साथ ही यह भी शर्त है कि राज्य के औषधि नियंत्रक से भी प्रमाणित होना चाहिए । अगर किसी अभ्यर्थी ने तीन अलग-अलग शहरों में कार्य किया है, तो इसके कारण प्रक्रिया फॉर्म भरने में अभ्यर्थी को व्यवाहारिक दिक्कत आ रही है। साथ ही मात्र 30 दिन में ही भर्ती प्रक्रिया पूरी होनी है। मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर अभ्यर्थियों ने आवेदन की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे