बिजली चोरी और विद्युत तंत्र को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई - भास्कर ए सांवत

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 25 जनवरी 2022, 11:33 AM (IST)

जयपुर। राजस्थान डिस्काम्स के अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने कहा कि डिसआनेस्ट उपभोक्ताओं के प्रति किसी भी प्रकार की रियायत नही बरती जाए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अथवा गैर उपभोक्ता जो बिजली चोरी या विद्युत तंत्र को नुकसान पहुंचाने में लिप्त पाया जाए, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

डिस्काम्स अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने वीडियों काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से तीनों विद्युत वितरण निगमों के कार्यो एवं
योजनाओं की दिसम्बर माह तक हुई प्रगति की सर्किलवार समीक्षा की। डिस्काॅमवार विभिन्न सर्किलो के टीएण्डडी व एटीएण्डसी लाॅस की समीक्षा करते हुए सभी सर्किल इंचार्ज को निर्देश दिए कि वे इसका सब-डिविजन के अनुसार विश्लेषण करते हुए यह देखे की किस सब-डिविजन में गत वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में लाॅस बढे़ है और इसका क्या कारण है। ऐसे सब-डिविजनों में लाॅस कम करने के प्रभावी प्रयास किए जाए।


सावंत ने निर्देश दिए कि कृषि कनेक्षन के सभी डिफेक्टिव मीटर्स को बदलने का कार्य आगामी दो माह में पूर्ण कर लिया जाए। इसके साथ ही राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार योजना बनाकर फ्लैट रेट कनज्यूमर्स को मीटर्ड श्रेणी में बदलने का कार्य भी प्राथमिकता से किया जाए। नए कनेक्षन के उपभोक्ताओं को प्रथम बिजली बिल जारी करने के कार्य को गम्भीरता से लें और समय पर बिल जारी किया जाना सुनिश्चित किया जाए। राजकीय विभागों के बिजली बिलों की बकाया राशि को वसूलने के लिए सभी सर्किल इंचार्ज बकाया राशि वाले विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर गैर-विवादित बिजली बिलों की बकाया राशि को वसूल करने का प्रभावी प्रयास करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे