यूपी का चुनावी घमासान - एक गांव ने भाजपा नेताओं के आने पर प्रतिबंध वाला बोर्ड लगाया

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 24 जनवरी 2022, 1:45 PM (IST)

शामली । किसान आंदोलन के दुष्परिणाम अभी कम नहीं हुए हैं।

शामली जिले में ग्रामीण भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध कर रहे हैं और उन्हें प्रचार करने से रोक रहे हैं।

लायन गांव में, स्थानीय निवासियों ने अपने गेट और दरवाजों पर यह कहते हुए नोटिस लगाया है कि केवल राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के लोगों को ही जाने की अनुमति है। नोटिस में लिखा है, 'भाजपा के लोगों का स्वागत नहीं है।'

स्थानीय भाजपा विधायक तेजिंदर नेरवाल से स्थानीय लोग नाराज हैं।

स्थानीय किसान राधेश्याम त्यागी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया, "यह विधायक पांच साल पहले चुने जाने के बाद भी यहां एक बार भी नहीं आए हैं। किसान आंदोलन के दौरान भी, उन्होंने हमसे बात करने की कभी जहमत नहीं उठाई। हम किसी ऐसे व्यक्ति को वोट क्यों दें जो पांच साल में एक बार आता है?"

उन्होंने कहा कि रालोद कार्यकर्ताओं का स्वागत है क्योंकि वे नियमित रूप से गांव का दौरा कर रहे हैं और साल भर के आंदोलन के दौरान स्थानीय लोगों को अपने समर्थन का आश्वासन दे रहे हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे