बालकृष्ण की 'अखंड' ने सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक पूरे किए 50 दिन

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 20 जनवरी 2022, 1:55 PM (IST)

चेन्नई। निदेशक बोयापति श्रीनु की 'अखंड' ने सिनेमाघरों में 50 दिनों की दौड़ सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। यूनिट के करीबी सूत्रों ने दावा किया कि फिल्म ने 103 केंद्रों में यह उपलब्धि हासिल की है। बालकृष्ण की किसी फिल्म के लिए अब तक के सबसे बड़े बजट में बनी 'अखंड' ने 200 करोड़ रुपये का जोरदार बिजनेस किया है।

निर्देशक बोयापति श्रीनु और बालकृष्ण का संयोजन सफल साबित हो रहा है क्योंकि यह लगातार दोनों की तीसरी ब्लॉकबस्टर है, अन्य दो ब्लॉकबस्टर 'सिम्हा' और 'लीजेंड' हैं।

निर्माताओं का दावा है कि 'अखंड' ने न केवल निर्माता बल्कि सभी वितरकों को भी भारी मुनाफा दिया है। विदेशों में भी यह फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसने हाल ही में अमेरिका में मिलियन-डॉलर का आंकड़ा छुआ है।

'अखंड', जिसमें प्रज्ञा जायसवाल ने मुख्य भूमिका निभाई है, में श्रीकांत को प्रतिपक्षी और जगपति बाबू को एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाया गया है। इसमें थमन का संगीत और सी राम प्रसाद का छायांकन है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे