इन परेशानियों को दूर कर सकती है फिटकरी, आजमाकर देखें

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 जनवरी 2022, 2:00 PM (IST)

वास्तुशास्त्र का कहना है कि घर में पनपी नकारात्मकता के कारण व्यक्ति परेशानियों और मुसीबतों में पड़ जाता है। यह परेशानियाँ/मुसीबतें व्यक्ति को तोडक़र रख देती हैं। वास्तुशास्त्र का कहना है कि इन परेशानियों और मुसीबतों से निजात पाने के लिए व्यक्ति को फिटकरी का उपयोग करना चाहिए। वैसे तो फिटकरी का उपयोग व्यक्ति तभी करता है जब उसे अपनी शेव बनाते वक्त कट लग जाता है और खून बहने लगता है। इस बहते हुए खून को रोकने के लिए व्यक्ति फिटकरी को उस स्थान पर लगाता है जहाँ पर कट लगा है। वास्तुशास्त्र में फिटकरी से जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं जो किसी वरदान से कम नहीं हैं। कहा जाता है कि फिटकरी के ये उपाय दोषों का निवारण करते हुए आपकी परेशानियों का अंत कर सकते हैं।

आइए डालते हैं एक नजर उन उपायों के बारे में जिन्हें फिटकरी के लिए बताया गया है—

1. यदि आपकी आय में लगातार गिरावट होती जा रही है तो इसे रोकने के लिए आपको नहाते वक्त फिटकरी का उपयोग करना चाहिए। फिटकरी के छोटे टुकड़े को नहाने के पानी में डाल दें। फिर कुछ समय बाद उस पानी से स्नान करें। वास्तु का कहना है कि ऐसा करने से आर्थिक उन्नति में आ रही बाधाएं दूर होंगी और धन लाभ भी होगा। इसके अलावा फिटकरी युक्त पानी से स्नान करने पर त्वचा संबंधी रोगों से छुटकारा भी मिलता है।
2. अगर आपके घर में कोई वास्तु संबंधी दोष है तो इस दोष के प्रभाव को खत्म करने के लिए घर के कोने में एक कटोरी में कुछ फिटकरी के टुकड़े लेकर रख दें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि जहाँ पर आपने फिटकरी से भरी कटोरी रखी है वहाँ पर किसी की नजर नहीं पडऩी चाहिए। फिटकरी के इस उपाय से घर से वास्तु दोष और सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा थोड़े ही दिनों में दूर हो जाती है। साथ ही समय-समय पर फिटकरी से भरी कटोरी को बदलते भी रहना चाहिए।
3. व्यवसाय में प्रगति अगर धीमी है या फिर नौकरी में तरक्की नहीं मिल पा रही है तो लाल कपड़े में फिटकरी का टुकड़ा बांधकर उसे मुख्य दरवाजे पर लटका दें। फिटकरी के इस उपाय से आपको काफी लाभ मिलेगा।
4. घर में छोटे बच्चे हैं जो अक्सर रात को रोते हैं तो हो सकता है उनके ऊपर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव हो। ऐसे में आपको बच्चे के सोने के बिस्तर के नीचे फिटकरी का टुकड़ा रखना चाहिए।
5. यदि घर का कोई सदस्य हमेशा बीमार रहता है तो यह घर में नकारात्मक ऊर्जा के होने की वजह से हो सकता है। इस दोष को दूर करने के लिए घर में पोंछा लगाते समय पानी में फिटकरी डाल लें। इस उपाय से घर के सदस्य कम बीमार पड़ेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी होने लगेगी।
6. यदि घर के सदस्यों के बीच रोज किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा होता रहता है तो इस दोष को दूर करने के लिए खिडक़ी के पास शीशे की कटोरी में फिटकरी रख दें। ऐसा करने से निगेटिव ऊर्जा घर पर नहीं आएगी।
7. जिन लोगों पर कर्ज का बोझ ज्यादा है और वो समय से इस बोझ से मुक्त होना चाहते हैं तो फिटकरी में सिंदूर डालकर उसके साथ एक पान का पत्ता लपेटकर बुधवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे रक्षासूत्र के साथ रख दें। फिटकरी के इस उपाय से जल्द ही आप कर्ज के बोझ से मुक्ति पाएँगे।
आलेख में दी गई जानकारियों को लेकर हम यह दावा नहीं करते कि यह पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे