कांग्रेस से गोवा की जनता को नहीं बल्कि बीजेपी को फायदा हो रहा है : केजरीवाल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 जनवरी 2022, 6:18 PM (IST)

नई दिल्ली। गोवा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। आप ने कहा कांग्रेस से गोवा की जनता का नहीं बल्कि बीजेपी को फायदा हो रहा है। कांग्रेस के 17 विधायकों में से 15 बीजेपी में चले गए। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम पर हमला बोलते हुए कहा, कांग्रेस को वोट करने का मतबल बीजेपी को वोट देना है।

केजरीवाल ने गोवा कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक चिदंबरम पर तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा, सर, 'रोना बंद कीजिए- हाय रे, मर गए रे, हमारे वोट काट दिए रे'। गोवा के लोग वहीं वोट करेंगे जहां उन्हें उम्मीद दिखेगी। कांग्रेस, बीजेपी के लिए उम्मीद है, गोवा के लोगों के लिए नहीं। कांग्रेस के 17 विधायकों में से 15 बीजेपी में चले गए। कांग्रेस इस बात की गारंटी देती है कि उसको मिला हर वोट बीजेपी के पास सुरक्षित ढंग से चला जाएगा। बीजेपी को वोट देने के लिए सुरक्षित रास्ता कांग्रेस से होकर जाता है।

इससे पहले कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) गोवा में विपक्ष के वोट को बांटने और बीजेपी की मदद करने के लिए चुनाव लड़ रही है।

पी चिदंबरम ने कहा, मेरा आंकलन है कि आप (और टीएमसी) गोवा में केवल गैर-भाजपा वोटों में सेंध लगाएगा और इसकी पुष्टि अरविंद केजरीवाल ने की है। गोवा में मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। जो लोग शासन बदलना चाहते हैं (10 साल के कुशासन के बाद) वे कांग्रेस को वोट देंगे। जो चाहते हैं कि शासन जारी रहे, वे बीजेपी को वोट देंगे। गोवा में मतदाता के सामने चुनाव स्पष्ट है। क्या आप एक शासन चाहते हैं बदलें या नहीं? मैं गोवा के मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे सत्ता परिवर्तन के लिए वोट करें और कांग्रेस को वोट दें।

इसके बाद केजरीवाल ने पी चिदंबरम पर पलटवार करते हुए निशाना साधा। दरअसल गोवा में कांग्रेस सत्तारूढ़ बीजेपी से आगे रहने की कोशिश में कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि टीएमसी और आप राज्य में पुरानी पार्टी खासतौर पर कांग्रेस के वोटबैंक में सेंध लगा रही है। टीएमसी और आप में कांग्रेस के नेताओं को शामिल कराया जा रहा है। फिलहाल राज्य में कांग्रेस एक मजबूत चेहरा पेश करने के प्रयास में है और राजनीतिक अटकलों के बावजूद कांग्रेस ने तृणमूल के साथ गठबंधन की बातचीत करने से इनकार कर दिया है। इससे पहले टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से संपर्क किया था और गठबंधन को लेकर एक निश्चित प्रस्ताव दिया था।

गौरतलब है कि 40 सीटों वाली गोवा विधानसभा का कार्यकाल आगामी 15 मार्च को खत्म हो रहा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि 15 मार्च तक राज्य में नई सरकार बन जाएगी। गोवा में 14 फरवरी को मतदान होंगे, जबकि 10 मार्च को नतीजे आएंगे। 21 जनवरी को नामांकन शुरू हो जाएंगे। 28 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख है।

पिछले 10 साल से बीजेपी ही गोवा की सत्ता में हैं, जिसके चलते इस बार उसे सत्ता विरोधी लहर का भी सामना करना पड़ रहा है। पार्टी के पास राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर के मुकाबले कोई बड़ा चेहरा नहीं है। साल 2017 में बीजेपी को गोवा में 13 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जबकि आप का खाता भी नहीं खुला था। पिछले विधानसभा में सबसे अधिक 17 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे