दिल्ली में सोमवार को 4,000 से 5,000 तक कम कोविड मामले आने की संभावना : स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 जनवरी 2022, 2:04 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी शहर में सोमवार को कोरोना के लगभग 4,000-5,000 केस कम आने की संभावना है। जैन ने कहा कि यह लगातार चौथा दिन है जब शहर में ताजा कोविड संक्रमण में गिरावट का रुझान आने वाला है। करीब 14 से 15 हजार मामले सामने आ सकते हैं।

मीडिया से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि रविवार को लगभग 2,700 बिस्तरों पर रोगियों के रहने की सूचना मिली थी और 13,000 से अधिक बिस्तर अभी भी अस्पतालों में खाली हैं।

स्वास्थ्य मंत्री जैन ने कहा कि दिल्ली ने अब तक 2.85 करोड़ टीकों की खुराक दी है और इसकी योग्य आबादी के सौ प्रतिशत लोगों को टीकों की पहली खुराक दी जा चुकी है।

उन्होंने कहा, "शहर में पात्र आबादी के अस्सी प्रतिशत ने टीकों की अपनी दूसरी खुराक प्राप्त की है, जबकि 1,27,000 व्यक्तियों को एहतियाती खुराक दी गई है, जिसमें 60 से अधिक आयु वर्ग की 3,5000 आबादी, 60,000 फ्रंटलाइन कार्यकर्ता और 32,000 स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल हैं।"

मंत्री ने कहा कि दिल्ली में अभी तक वैक्सीन की कोई कमी नहीं है और लगभग 10 दिनों का स्टॉक है।

इस बीच, दिल्ली में रविवार को 28 मौतों के साथ 18,286 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। ताजा कोविड संक्रमण ने आंकड़ों को 17,09,870 तक पहुंचा दिया है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सक्रिय कोविड मामलों में भी 89,891 की गिरावट दर्ज की गई है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे