मौसम एजेंसी ने टोंगा में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद सुनामी की चेतावनी दी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 जनवरी 2022, 1:31 PM (IST)

टोक्यो। टोंगा में पहले हुए ज्वालामुखी विस्फोट के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। ये जानकारी जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मौसम एजेंसी ने शनिवार आधी रात को देश के प्रशांत तट पर सुनामी की चेतावनी दी और निवासियों से समुद्र तटीय क्षेत्रों से बाहर निकलने का आग्रह किया।

दक्षिण प्रशांत द्वीप देश टोंगा में शनिवार को बड़े पैमाने पर पानी के अंदर ज्वालामुखी विस्फोट के बाद सुनामी शुरू हुई।

जेएमए के अनुसार, अब तक, अमामी द्वीप के हिस्से में लगभग 1.2 मीटर ऊंची सुनामी देखी गई, जबकि कई पूर्वी प्रशांत तटीय क्षेत्रों में 0.4 से 0.6 मीटर ऊंची सुनामी आई।

एजेंसी ने अनुमान लगाया है कि अमामी द्वीप सहित जापान के कुछ दक्षिण-पश्चिमी द्वीपों में 3 मीटर की सुनामी आ सकती है, जबकि अन्य प्रशांत तटीय क्षेत्रों में लगभग 1 मीटर ऊंची सुनामी की चपेट में आने की संभावना है।

एजेंसी के सुनामी की चेतावनी और सलाह जारी करने के बाद, सरकार ने सूचना इक्ठ्ठा करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में एक संपर्क कार्यालय स्थापित किया है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे