झारखंड के खूंटी में डायन के संदेह में पति-पत्नी की हत्या, हत्यारों के खौफ से 5 दिन दबा रहा मामला

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जनवरी 2022, 10:19 PM (IST)

रांची । खूंटी जिला अंतर्गत अड़की थाना क्षेत्र के तिरला गांव में डायन और जादू-टोना के अंधविश्वास में दंपति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। हैरत की बात यह कि हत्यारों के खौफ के चलते गांव में यह मामला पूरे पांच दिनों तक दबा रहा। मंगलवार को पुलिस ने गांव के पास स्थित जंगल से जब ग्रामीण मलगू हस्सा और उनकी पत्नी बानू नाग के शव बरामद किए, तब इस घटना का खुलासा हुआ। खूंटी के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दंपति की हत्या के पीछे अंधविश्वास से उपजा आपसी विवाद हो सकता है। इस बाबत ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि यह घटना बीते 5 जनवरी की है। गांव के ही कुछ लोगों ने दंपति के घर पर धावा बोलकर उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी और शवों को जंगल में ले जाकर फेंक दिया। हमलावरों का खौफ ऐसा कि मारे गए दंपति के परिजनों और गांव वालों में से किसी ने भी पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी। 4 दिनों के बाद घटना की भनक मिलने पर पुलिस इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी। इसी दौरान जंगल से दोनों के क्षत-विक्षत शव बरामद किए गए। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे