किसानों को लाभकारी मूल्य देने की मांग को लेकर धरना, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जनवरी 2022, 3:34 PM (IST)

जयपुर । भारतीय किसान संघ की ओर से मंगलवार को लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य देने को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बस्सी उपखण्ड अधिकारी को दिया। इससे पहले किसानों ने घरना देते हुए कहा है कि किसानों को लाभकारी मूल्य को लेकर केन्द्र सरकार नया कानून लेकर आए। लाभकारी मूल्य को लेकर कानूनी रूप दिया जाए। किसानों को उनकी उपज का मूल्य नहीं मिलने के कारण वह ओर गरीब होता जा रहा है। उनके ऊपर कर्ज चढता जा रहा है।सरकार कानून लाकर किसानों की फसल का मूल्य लागत , लाभ जोड़कर भुगतान की व्यवस्था करे।

इस अवसर पर किसान संघ के तहसील अध्यक्ष राम निवास शर्मा, संभाग विपणन प्रमुख बाबूलाल शर्मा, संभाग प्रचार प्रमुख डा लोकेश कुमार चन्देल , जिला सहकारिता प्रमुख बजरंग लाल शर्मा, मंत्री ग्यारसी लाल मीणा, उपाध्यक्ष कन्हैयालाल शर्मा (गढ), हनुमान सहाय शर्मा (श्यामपुरा),रतिराम शर्मा (पाटन),भगवान सहाय शर्मा, रामगोपाल पारीक(कचौलिया),खतैपुरा के पूर्व उप सरपंच रामकिशोर मीणा,हरिनारायण पंचोली(राजपुरा पातलवास),नारायण शर्मा (राजपुरा पातलवास) सहित बडी संख्या में किसान मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे