बालों में थूकने मामले पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने लिया संज्ञान, जावेद हबीब को नोटिस भेजने की तैयारी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 07 जनवरी 2022, 06:43 AM (IST)

नई दिल्ली । मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के बालों में थूकने मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए उत्तरप्रदेश के डीजीपी और दिल्ली पुलिस को एक पत्र लिख घटना की कड़ी निंदा की है और मामले में जांच करने की बात भी कही है। इसके अलावा आयोग शुक्रवार को जावेद हबीब को भी नोटिस भेजने भी की तैयारी कर रहा है। दरअसल जावेद हबीब का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक के महिला बालों में थूकने के बाद उसके लाभ बताते दिख रहे हैं। वहीं इस घटना के बाद बड़ौत निवासी पीड़ित महिला ने इसे महिला सम्मान से जोड़ते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की, जिसके बाद महिला आयोग ने इस वीडियो का संज्ञान लिया है।

पीड़िता की ओर से इस मामले में मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना और उत्तरप्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल को एक पत्र लिख वीडियो की सच्चाई पता कर मामले में तुरंत कार्यवाही करने की बात कही है।

आयोग ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है और न केवल कड़े शब्दों में इसकी निंदा भी की है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर और उत्तरप्रदेश डीजीपी को जल्द कार्यवाही की रिपोर्ट सौंपने को भी कहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद जावेद हबीब महिला की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हो रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे