राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत दूसरी बार हुए कोविड से संक्रमित

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 07 जनवरी 2022, 06:21 AM (IST)

जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को ट्विटर पर घोषणा की कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। मुख्यमंत्री पिछले साल अप्रैल में महामारी की दूसरी लहर के दौरान भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए थे। गहलोत ने ट्विटर पर लिखा, "आज शाम मैंने खुद की कोविड जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मुझमें लक्षण बहुत हल्के हैं और कोई अन्य समस्या नहीं है। जो भी आज मेरे संपर्क में आए, मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे भी जांच करवा लें।"

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "डॉक्टरों के अनुसार, अगस्त 2021 में कोविड संक्रमण के बाद मुझे धमनी ब्लॉकेज से संबंधित समस्या भी हुई थी। इसलिए, लोगों से अपील है कि वे ओमिक्रॉन को गंभीरता से लेते हुए सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और वैक्सीन की दोनों खुराक लें।"

गहलोत के बेटे वैभव गहलोत भी बुधवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे।

गहलोत ने गुरुवार दोपहर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया था।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे