दिल्ली में कोरोना ने डराया, 15 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा, 6 मौतें दर्ज

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 06 जनवरी 2022, 9:12 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामलों की रफ्तार से लोगों में अब डर बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड केस 15 हजार के पार दर्ज किए गए हैं, वहीं 6 मरीजों की मृत्यु भी हुई है। राज्य में अब संक्रमण दर साढ़े 15 फीसदी से अधिक पहुंच गई है। वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण हुई कुल मृत्यु का आंकड़ा कुल 25,127 हो गया है।

राजधानी में पिछले 24 घण्टे में कुल 6900 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। दूसरी ओर कोरोना की संक्रमण दर 15.34 फीसदी हो गई है, साथ ही पिछले 24 घण्टे में आए 15097 नए मामले सामने आए हैं।

दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 31498 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 1091 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 135 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 869 मरीज दिल्ली राज्य से हैं। साथ ही 769 मरीज बिना ऑक्सीजन सपोर्ट पर है, वहीं 211 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 24 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

दिल्ली में कुल 14937 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 14, 89, 463 हो गया है। वहीं अब तक 14,32,838 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

इसके अलावा दिल्ली में बीते 24 घंटे में 98,434 कोरोना जांच की गई, इनमें 80,051 आरटीपीसीआर जांच हुई और 18383 एंटीजन जांच की गई हैं।

वहीं दिल्ली में जैसे जैसे मामले बढ़ रहे हैं उसी के मद्देनजर कंटेनमेंट जोन्स की संख्या भी बढ़ रही है, मौजूदा वक्त में कुल 5168 कंटेनमेंट जोन्स हैं। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे