बसपा विधायक पर मामला दर्ज, मोदी और योगी के खिलाफ की थी टिप्पणी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 30 दिसम्बर 2021, 12:20 PM (IST)

हापुड़ (उत्तर प्रदेश)। हापुड़ में भाजपा नेताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर स्थानीय विधायक असलम चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित रूप से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। चौधरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सोमवीर सिंह, थाना प्रभारी (एसएचओ) सिटी कोतवाली, हापुड़ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। चौधरी धौलाना निर्वाचन क्षेत्र से बसपा विधायक हैं, बाद में समाजवादी पार्टी (सपा) में चले गए थे।

उन्होंने सोमवार को हापुड़ में आयोजित हुई एक जनसभा में कथित तौर पर कहा था, "नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ और अमित शाह हमारे दो युवा नेता, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी से डरते हैं। यूपी में अखिलेश और जयंत को जीत मिलेगी।" (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे