असफलता से घबराया टी-सीरीज, लिया फैसला, आने वाली सभी फिल्में ओटीटी पर होंगी प्रदर्शित

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 28 दिसम्बर 2021, 10:41 AM (IST)

कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद 5 नवम्बर से पूरे भारत में खुले सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई फिल्मों के प्रदर्शन को देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि दर्शक अपने बंद घरों में ओटीटी पर फिल्मों को देखना ज्यादा पसन्द कर रहा है। इससे न वह सिर्फ कोविड-19 की तीसरी लहर से बच रहा है अपितु उसे पैसा भी कम खर्च करना पड़ रहा है। पिछले दो माह में प्रदर्शित हुई फिल्मों के कारोबार पर एक नजर डालें तो हमारे सामने उंगली पर गिनने लायक पाँच फिल्में में भी नहीं हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त की है। इन सफल फिल्मों में एक फिल्म हिन्दी, एक फिल्म तेलुगु (पैन इंडिया) और एक फिल्म हॉलीवुड की है। हिन्दी फिल्में जहाँ सूर्यवंशी का नाम शामिल है, वहीं पैन इंडिया रिलीज में अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द राइज और हॉलीवुड की स्पाइडर मैन: नो वे होम हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ तक का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। सूर्यवंशी 190 करोड़, स्पाइडर मैन: नो वे होम 220 करोड़ और पुष्पा: द राइज 188 करोड़ का कारोबार कर चुकी हैं। इनमें स्पाइडरमैन और पुष्पा अभी सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बॉलीवुड के गलियारों में बहती ठंडी हवाओं ने बताया है कि फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट को देखकर फिल्म निर्माण की मशहूर कम्पनी टी सीरीज ने एक अहम् फैसला लिया है। टी सीरीज इन दिनों हिन्दी के साथ-साथ पैन इंडिया फिल्मों को भी निर्मित कर रहा है। उसकी आगामी वर्ष कई फिल्मों का प्रदर्शन होना तय है जिनमें राधे-श्याम, भूल भुलैया 2, अनेक, एक विलेन रिटन्र्स, सर्कस, थैंक गॉड, आदिपुरुष, एनिमल, झुंड, दही चीनी, डेढ़ बीघा जमीन और सर्कस सरीखी फिल्में शामिल हैं। पिछले दो माह में टी सीरीज की सत्यमेव जयते-2 और चंडीगढ़ करे आशिकी प्रदर्शित हुई जिनमें सत्यमेव जयते तो कई जगह सिनेमाघरों का किराया तक नहीं निकाल सकी और चंडीगढ़ करे आशिकी अपनी लागत को निकालने में सफल हुई।
इसने मेकर्स को चिंता में डाल दिया है। अब इस घाटे से बचने के लिए टीसीरीज ने एक बड़ा फैसला लिया है। टीसीरीज ने अपनी अपकमिंग फिल्मों को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है। प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक सूत्र ने बॉलीवुड लाइफ को बताया कि टीसीरीज मैनेजमेंट अब चाह रहा है कि और अधिक घाटा नहीं झेला जाए। आने वाली फिल्मों को सीधे ओटीटी पर ही लाया जाए। केवल राधे श्याम, आदिपुरुष, एनिमल और सर्कस जैसी ग्रैंड फिल्में ही सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। बाकी सभी फिल्मों के ओटीटी पर रिलीज होने की खबरें आ रही हैं। बॉलीवुड के गलियारों में जब से टी सीरीज के इस फैसले की हवा फैली है तब से दूसरे निर्माताओं की नींद हराम हो गई है। अब देखने वाली बात यह है कि टी सीरीज कब इन फिल्मों के ओटीटी पर आने की आधिकारिक घोषणा करता है।

ये भी पढ़ें - संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप