ऑरमैक्स मीडिया ने जारी की बहुप्रतीक्षित फिल्मों की सूची, आरआरआर हुई बाहर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 दिसम्बर 2021, 1:09 PM (IST)

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर को लेकर बॉलीवुड के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर भी बहुत बज है। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन आश्चर्य की बात है कि रेटिंग एजेंसी ऑरमैक्स मीडिया ने हाल ही में बॉलीवुड की जिन फिल्मों की सूची जारी की है उसमें आरआरआर का नाम कहीं भी नहीं है। रेटिंग एजेंसी ऑरमैक्स मीडिया ने साल 2022 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों की लिस्ट जारी करके भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की पोल खोल दी है। इस लिस्ट में शामिल हुई फिल्मों का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है। ऑरमैक्स मीडिया की ये लिस्ट बताती है कि दर्शक किन-किन स्टार्स की फिल्मों को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेचैन हैं।
आइए डालते हैं एक नजर उन फिल्मों को जिनका इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है—

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

केजीएफ 2
ऑरमेक्स मीडिया की इस लिस्ट में टॉप पोजिशन पर कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 का नाम है। इस फिल्म को मेकर्स अप्रैल 2022 में रिलीज करेंगे। केजीएफ के दूसरे भाग का इंतजार दर्शक उसी तरह से कर रहे हैं जिस तरह से कभी बाहुबली-2 के लिए किया जा रहा था। इस बेकरारी को देख कर ऐसा महसूस हो रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ा धमाका करेगी।

ये भी पढ़ें - विदेशी गायिका ने किया शाहरूख के बारे में यह खुलासा

ब्रह्मास्त्र
ऑरमेक्स मीडिया की इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर करण जौहर और अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र को रखा गया है। यह फिल्म आगामी वर्ष 9 सितम्बर 2022 को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार स्क्रीन साझा कर रहे हैं। उनके साथ-साथ फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी अहम भूमिका में हैं।

ये भी पढ़ें - सलमान शाहरूख से अपनी तुलना पर क्या बोले आमिर खान

लाल सिंह चड्ढा
आमिर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा को इस लिस्ट में तीसरी पोजिशन मिली है। जबकि ये फिल्म भी केजीएफ 2 के साथ ही सिल्वर स्क्रीन पहुंचेगी। आमिर खान को बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ-2 से टकराव झेलना होगा। बॉलीवुड के ट्रेड विश्लेषकों का अनुमान है कि केजीएफ-2 के सामने आमिर खान की फिल्म को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें - आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म

राम सेतु
ऑरमैक्स ने जो सूची जारी की है उसमें अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु के नाम को देखकर हैरानी हो रही है। इस फिल्म की शूटिंग अभी जारी है और इसे लेकर दर्शकों में कोई उत्साह हो यह अभी नजर नहीं आ रहा है। क्या सोच इस फिल्म को सूची में 4थे स्थान पर रखा गया है, यह समझ से परे है।

ये भी पढ़ें - विदेशी गायिका ने किया शाहरूख के बारे में यह खुलासा

हीरोपंती 2
सूची के आखिरी पायदान पर टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 को रखा गया है। ये फिल्म भी साल 2022 में ही रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर भी दर्शकों में उत्सुकता है। सिर्फ इसलिए कि उन्हें टाइगर श्रॉफ का एक्शन बॉलीवुड के दूसरे सितारों से कहीं ज्यादा पसन्द आता है। वैसे भी टाइगर श्रॉफ की यह फिल्म उनकी बागी-3 के बाद प्रदर्शित होने वाली पहली फिल्म होगी।

ये भी पढ़ें - अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव

लिस्ट में क्यों नहीं है आरआरआर
दरअसल, ये लिस्ट उन फिल्मों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिनके ट्रेलर भी अभी तक रिलीज नहीं हुए है। जबकि फिल्म स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की पैन इंडिया रिलीज फिल्म आरआरआर का धांसू ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें - अक्षय ने ट्विंकल को दिए प्याज वाले झुमके