जीजा सालों ने मिलकर रची थी व्यापारी के घर लूट की साजिश, पांच गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 18 दिसम्बर 2021, 07:04 AM (IST)

सीकर । श्रीमाधोपुर थाना क्षेत्र के कोटडी सीमालिया गांव में 14 दिसंबर की रात 2 महिलाओं के गले काट कर घर से 50 लाख के जेवर व नगदी लूट की घटना का थाना पुलिस ने 48 घंटों में खुलासा कर घटना में शामिल पांच आरोपियों को नीमकाथाना सीकर व हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है।

सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि गिरफ्तार किये गये नीमका थाना सदर क्षेत्र के डूंगरवाली ढाणी निवासी अभियुक्त जितेंद्र सिंह तंवर उर्फ बाबू पुत्र वीरेंद्र सिंह (21) व अमन सिंह (25) सगे भाई हैं। श्रीमाधोपुर के कोटडी गांव निवासी गोपाल सिंह पुत्र माधव सिंह (40) इनका जीजा है। तीनो ने हरियाणा के झज्जर निवासी 2 दोस्तों मोहम्मद दुलारे उर्फ राजा पुत्र सुल्तान (20) व हरिप्रकाश उर्फ सौरव पुत्र सतपाल (22) के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।

ये है मामला
14 दिसंबर की रात करीब 7:00 बजे श्रीमाधोपुर थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत को सूचना मिली कि कोटड़ी गांव में दो महिलाओं के गले काट कर सोने चांदी के जेवर व नकदी लूट ली गई है। सूचना पर थानाधिकारी जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे। जहां सेनेटरी हार्डवेयर व्यापारी पूरणमल कुमावत (52) के घर उनकी पत्नी संतोष देवी व माता रामेश्वरी देवी की लाश पड़ी थी। अज्ञात लुटेरो ने उनके साथ हथियारों से मारपीट कर शरीर को जगह जगह से काटा था। चौक में अंगुलियां कटी पड़ी थी व जगह जगह खून बिखरा था। सूचना पर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड, एमओबी, डीएसडी व साइबर टीम को मौके पर बुला साक्ष्य एकत्रित किए गए।
संदिग्ध को डिटेन कर किया मामले का खुलासा


एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने मौके पर ही थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत व एसआई सुभाष चंद के नेतृत्व में थाना स्तर व साइबर सेल से विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम ने आसूचना एकत्रित की तथा मुखबिर नियुक्त कर गुप्त रूप से पता कर संदिग्ध गोपाल सिंह को डिटेन कर पूछताछ के बाद मामले का खुलासा किया। उसके बाद गोपाल सिंह के दोनों सालों जितेंद्र सिंह व अमन एवं दोस्त मोहम्मद दुलारे व हरिप्रकाश को दबिश देकर नीमकाथाना व हरियाणा से डिटेन किया गया।

शादी में रंग-रोगन करने के दौरान रची थी लूट की साजिश

कोटडी गांव के ही गोपाल सिंह राजपूत परिवादी पूरणमल को पहले से जानता था जिनके घर शादी के दौरान करीब 2 महीने रंग रोगन का काम किया था। डेढ़ साल पहले जितेंद्र सिंह जीजा के पास ही रहता था, वह भी पूरणमल के मकान पर आता जाता था। उसी दौरान उन्होंने मकान की पूरी रैकी कर ली। तभी से उन्होंने चोरी की योजना बना ली थी। जितेंद्र ने अपने भाई अमन व दोस्तों मोहम्मद दुलारे व हरि प्रकाश को चोरी की योजना में शामिल कर लिया।
वारदात के लिए जयपुर में हरमाड़ा से की कार चोरी, नीमकाथाना से खरीदी दो तलवार
लूट की वारदात के लिए 1 दिसंबर को जितेंद्र सिंह व हरिप्रकाश जयपुर आए। जहां उनका दोस्त मोहम्मद दुलारे मिल गया उसके बाद वारदात के लिए हरमाड़ा से एक हुंडई वर्ना कार चोरी की, नीमकाथाना आकर दो तलवारें खरीदी जिसे धार लगवाई। उसके बाद सभी जितेंद्र सिंह के घर गणेश्वर में ही रहे।

12 दिसंबर को कोशिश की पर नाकाम रहे, 14 दिसंबर को दिया वारदात को अंजाम
घटना से पहले 12 दिसंबर को भी अपने फोन स्विच ऑफ कर पीड़ित के घर गए थे। लेकिन दरवाजे बंद होने व पूरणमल के घर होने के कारण वापस चले गए। 13 दिसंबर को गोपाल सिंह के मकान की नींव का मुहूर्त होने के कारण वारदात नहीं की। 14 दिसंबर को जितेंद्र सिंह, हरिप्रकाश व राजा दोनों तलवार व एक दांतला लेकर अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर चोरी की हुंडई कार से निकले। रास्ते से शराब खरीदकर गाड़ी में ही पी। शाम को व्यापारी के घर की दीवार कूदकर घुस गए। घर में दोनों महिलाएं अकेली थी, जिनके विरोध करने पर तलवार व दांतले से वार कर जख्मी कर दिया। उसके बाद तिजोरी में रखे सोने चांदी के जेवर व नकदी कुल 50 लाख निकाल कर फरार हो गए

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे