दो माह में एक लाख इकसठ हजार से अधिक प्रकरणों का निस्तारण - अध्यक्ष डिस्काॅम्स

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 09 दिसम्बर 2021, 3:29 PM (IST)

जयपुर। प्रदेशभर में 2 अक्टूबर से प्रारम्भ हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविरों में डिस्काॅकर्मियों द्वारा पंजीकृत हो रही बिजली समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है।

डिस्काॅम अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने तीनों डिस्काॅम के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए है कि शिविर में पंजीकृत बिजली समस्याओं का निस्तारण यथा सम्भव शिविर में ही किया जाना सुनिश्चित किया जाए और जिन समस्याओं का समाधान शिविर में किया जाना सम्भव नही हो सके, उनके निस्तारण की समय सीमा के बारे में उपभोक्ता को लिखित में सूचना उपलब्ध करवाई जाए और निर्धारित समय में उसके निस्तारण की कार्यवाही कर उपभोक्ता को अवगत करवाया जाए।
राजस्थान डिस्काॅम्स के अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने बताया की प्रषासन गांवों के संग अभियान के दौरान दो माह में एक लाख 61 हजार 168 बिजली समस्याओं का समाधान कर उपभोक्ता/गैर-उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि अब तक आयोजित 9577 शिविरों में एक लाख 77 हजार 615 बिजली सम्बन्धित समस्याएं पंजीकृत हुई है, जिसमें से एक लाख 61 हजार 168 समस्याओं का शिविर के दौरान की समाधान कर दिया है। शेष बिजली समस्याओं के शीघ्र समाधान करने के निर्देश प्रदान कर दिए है। इसके साथ ही ऑनलाईन माध्यम से पंजीकृत समस्याओं का भी प्राथमिकता से त्वरित समाधान किए जाने के भी सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे